Tue. Dec 24th, 2024

किसानों का सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

By adminn Oct3,2022
आर एस पुरा: आर एस पुरा में पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत समय न होने से किसानों की फसलों को समय पर पर्याप्त पानी ना मिल सका जिस कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं किसानों ने आज इरीगेशन डिपार्टमेंट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की इरिगेशन डिपार्टमेंट की लापरवाई से किसानों का नुकसान हुआ है. अगर समय रहते इरीगेशन डिपार्टमेंट नहर के मरम्मत का काम जल्द पूरा करता तो उनकी फसलें खराब होने से बच सकती थी.

By adminn

Related Post